बक्सर खबरः अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता युवराज चंद्रविजय सिंह ने की। मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की जिला ईकाइ का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से इंद्रजीत बहादूर उर्फ चुन्नु सिंह को जिलाध्यक्ष चुना गया। कार्यसमिति चयन का दायित्व जिलाध्यक्ष को दिया गया। इस मौके पर अपने उदबोधन में युवराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के विस्तार के लिए सघन कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महासभा की बैठक नियमित कराई जाएगी तथा अधिक से अधिक संख्या में क्षत्रिय समाज को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में दूर दूर तक फैले क्षत्रिय समाज को एक छत के नीचे लाना ही महासभा का लक्ष्य है।
इसके लिए कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। बैठक में भूतपूर्व सैनिक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूबेदार मेजर रामनाथ सिंह को महासभा की तरफ से बधाई तथा उज्जवल कार्यकाल की कामना की गई। धन्यवाद ज्ञापन महासंघ के संरक्षक विजय सिंह ने किया। बैठक में जगदीश सिंह, राजनारायण सिंह, रामनाथ सिंह, योगेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, शंभूनाथ सिंह, बंशी सिंह, विनय सिंह, बिजेन्द्र सिंह, अविनाश सिंह, डा आरके सिंह, रामराज सिंह, उमेश सिंह, अरबिंद सिंह, हरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, कमलेश सिंह, रविन्द्र सिंह, शिवमंगल सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि थे।