खुटहा पंचायत में हुई आमसभा

0
855

बक्सर खबर : पंचायत में होने वाली विकास योजनाओं का चयन आम सभा से होगा। इस आदेश का अनुपालन करने के लिए शनिवार को सदर प्रखंड के खुटहां पंचायत में आमसभा का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय मझरियां के कैंपस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के पदाधिकारी वहां मौजूद थे। स्वयं एडीएम रहमान और बीडीओ मनोज कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया हरेन्द्र सिंह ने की। ग्रामीणों को सभी सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। सबने मिलकर स्वच्छता पर पूर्ण जोर दिया। गांव में शौचालय बनाने की सलाह लोगों को दी गयी। इस दौरान यह देखने को मिला कि ग्रामीणों द्वारा पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्यो पर सहमती एवं योजना चयन की औपचारिकता पर विशेष चर्चा नहीं हुयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here