खुले में शौच करने वाले को रोकेंगे शिक्षक

0
902

बक्सर खबर : समाज को स्वच्छ बनाना है। खुले में शौच करने वालों को प्रेरित करना है। ऐसा न करें, जिससे बच्चों में गलत संस्कार जाए। वातावरण दूषित हो, बीमारियां फैले। स्वच्छता अभियान को कारगर बनाने के लिए सबका सहयोग जरुरी है। इस संदेश के साथ डीएम रमण कुमार ने मंगलवार को केसठ प्रखंड मुख्यालय में बैठक की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किए। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार प्रसाद भी थे। डीएम का संकेत समझते ही उन्होंने संबंधित प्रखंड की बी ई ओ रेणु कुमारी की अध्यक्षता में बैठक बुलायी। इसमें शिक्षक भी शामिल हुए। उन्हें कहा गया, आप छात्रों और अभिभावकों को प्रेरित करें। खुले में शौच नहीं करें। सुबह और शाम आप टहलने निकलें। इस दौरान जो खुले में शौच करता दिखे। उसे ऐसा करने से रोकें। इसमें किसी तरह की लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। यह बात भी सामने आयी कि इसके लिए पदाधिकारी लगाए गए हैं। जो इसकी निगरानी करेंगे।  इस दौरान डीपीओ सइद अंसारी भी उपस्थित रहे। इतना ही नहीं डीएम ने अपनी बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधियों, अन्य महकमों के लोगों को बुला रखा था। उन्हें भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग की बात कही गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here