खूब हुआ नागिन डांस, शादी के शोर में शराब बंदी फेल

0
2517

बक्सर खबर : शराब बंदी का असर धीरे-धीरे जिले में कम होने लगा है। शहर हो गया गांव,  हर जगह शराब मिल जा रही है। इसका आनंद प्रतिदिन सेवन करने वाले तो ले ही रहे हैं। इस सिजन के पहली जोरदार लगन में भी सोमवार की रात जश्न देखने को मिला। नागिन डांस करने वाले खूब जमकर नाचे। अरसे बाद उन्हें गला तर करने के लिए शराब मिली थी। वह भी बगैर कोई भुगतान किए। मेजबान अपने लोगों का स्वागत करने की गरज से कहीं न कहीं से ले आए थे। एक युवक ने बताया कि कल तो गंगा पुल से लेकर कर्मनाशा पुल तक जमकर आवक हुयी। वाहनों का इतना जाम लगा था कि पुलिस के बस के बाहर की बात थी। गाडिय़ों से पूरी सड़क पटी थी। लोगों का चलना मुश्किल था। गाड़ी कौन चेक करता। इसका उदाहरण भी है। सोमवार को सिमरी थाना के दुल्हपुर इलाके में विदेशी शराब पकड़ी गयी। मंगलवार को भी सिमरी बाजार में गैस सिलेंडर का कारोबारी लड्डू साह छह बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं ग्रामीण हलकों में जगह-जगह देशी शराब की बोतलें मिली। जिनपर सेल फार गाजीपुर लिखा था। दो सो एमएल की बोतल 65 रुपये में ऐसा अंकित था इन बोतलों पर। यह बातें इसकी गवाह हैं कि देशी हो या विदेशी हर जगह शराब मिल रही है। मजे से पीओ और नागिन डांस करो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here