बक्सर खबर : किड्स एडवांस प्ले स्कूल के बच्चों ने अपने विद्यालय में सावन की सोमवारी का जबरदस्त आनंद लिया। बोल बम के संगीत पर उन्होंने जमकर ठुमके लगाए। साथ ही सावन के मौके पर झूले का आनंद भी लिया। बच्चों के लिए इस खुशनुमा उत्सव का आयोजन विद्यालय की शिक्षकों ने मिलकर किया था। समाहरणालय रोड में स्थित प्ले स्कूल में बच्चोंने खुब मस्ती की। जिसका उद्घाटन स्कूल के संस्थापक श्रीमती शांति देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र प्रताप सिंह व स्वागत भाषण अर्क आकाश ने किया। मौके पर विद्यालय के संयोजक अलोक कुमार ने कहा की सावन का महीना हरियाली का प्रतीक होता है वही ऐसे कार्यक्रमों से बच्चो का मानसिक विकाश होता है। पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे कार्यकर्मो का आयोजन भी जरुरी है। मौके पर विद्यालय की शिक्षिका रीना मिश्रा ने बच्चो को भगवन शंकर की पूजा के महत्व के बारे में बताया। सावन माह में ही पूर्णिमा के दिन भाई-बहन के प्यार के त्यौहार रक्षा बंधन का त्योहार मनाते हैं। इसकी जानकारी देने के लिए उन्हें वीडियो फिल्म दिखाई गयी। मौके पर डायरेक्टर मंजूबाला, शिक्षिका गूंजा पांडेय, अर्चना सिंह समेत विद्यालय के छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।