खेल मैदान से बेलांव ने दिया जिले को स्वच्छता का संदेश

0
929

बक्सर खबर : खेल के मैदान से बेलांव पंचायत की जनता ने रविवार को स्वच्छता का संदेश दिया। डीएम रमण कुमार इसके साक्षी बने। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छता महासंग्राम के बैनर तले महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें पटना व मुजफ्फरपुर की टीम के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। खेल के 45 वे मिनट में मुजफ्फरपुर की प्रिया ने गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिलाई। प्रतियोगिता का आयोजन बेलांव के मुखिया अजय पांडेय व प्रयोजक ब्राइट बांड सिक्योरिटी अरुण कुमार पांडेय एवं मीडिया बक्सर खबर के तत्वाधान में किया गया था।

प्रतियोगिता का उद़घाटन करते डीएम रमण कुमार

डीएम ने किया उद्घाटन
बक्सर : महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन चित्रगुप्त कृणा मैदान में किया गया। जिसका शुभारंभ डीएम रमण कुमार ने किया। मौके पर पंचायत मुखिया अजय कुमार पांडेय, सिक्योरिटी कंपनी के निदेशक अरुण पांडेय, डीडीसी मोबीन अली अंसारी, एसडीओ प्रमोद कुमार, नावानगर बीडीओ अशोक कुमार, अनिल चौबे परमानपुर के पूर्व मुखिया, संजय पाठक बीडीसी, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, बिहार राज्य के खेल पदाधिकारी नरेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

बच्चों से बात करते डीएम रमण कुमार

बच्चों और महिलाओं के बीच जाकर डीएम ने दिया स्वच्छता संदेश
बक्सर : डीएम रमण कुमार ने खेल मैदान में एकत्र महिलाओं और बच्चों से जाकर बात की। मंच से नीचे उतर रमण कुमार सीधे उनके बीच चले गए। बच्चों से पूछा आपके घर में शौचालय है कि नहीं। बच्चों ने कहा हम खुले में शौच नहीं करते। उनका जवाब सुन डीएम हंस पड़े। उनका महिलाओं की तरफ हुआ। उपस्थित महिलाओं ने कहा हम अपने घर में शौचालय बनवा रहे हैं। ग्रामीणों का जवाब सुन डीएम बहुत प्रभावित हुए। सबको धन्यवाद दिया।

जनसैलाब देख डीएम हुए गदगद

भीड़ देख गदगद डीएम ने कहा धन्यवाद बक्सर खबर
बक्सर : चित्रगुप्त खेल मैदान में जमा हजारों की भीड़ देख डीएम रमण कुमार ने कहा धन्यवाद बेलांव की जनता और बक्सर खबर। जिसने इतना सफल आयोजन कराया। यहां उपस्थित लोगों से मैं आग्रह करता हूं। आप स्वच्छता पर ध्यान दें। अगर यह जिला नंबर वन बनता है तो इससे आपके जिले का मान बढ़ेगा। सौभाग्य का मौका है। अगले माह की 17 तारीख को जिले का स्थापना दिवस समारोह है। इसे यादगार बनाने में आप लग जाएं।

दोनों टीम के साथ डीएम व अन्य पदाधिकारी

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं है का संदेश अहम
बक्सर : खेल के समापन पर पटना की उप विजेता व मुजफ्फरपुर की उप विजेता टीम के साथ सभी अतिथियों ने संयुक्त रुप से ग्रुप फोटो कराया। डीएम रमण कुमार ने कहा यह अच्छी पहल है। हमारी बहन बेटियां किसी कम नहीं। ग्रामीण स्तर पर इस तरह का प्रयास सराहनीय है।

मुजफ़्फरपुर की टीम को विजेता ट्राफी देते डीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here