गया था दूसरे को फंसाने, खुद चला गया भीतर

0
2870

बक्सर खबरः  गया था एफआइआर कर दूसरे काे फंसाने पहुंच गया हावालात। गुरूवार की दोपहर हुआ कुछ यूं कि डुमरांव थाने में चार घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। पुलिस वाले परेशान थे क्योंकि सिमरी थाना के बड़का गांव निवासी राज नरायण मिश्र लूट की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। मारपीट के साथ नकद 20,000 की लूट सुनते ही डुमरांव पुलिस के हाथ पांव फुलने लगे थे। कई सीनियर अधिकारी पूछताछ में लग गए। समय बीतता गया, पूछताछ के प्रकिया आगे बढ़ रही थी। वैसे-वैसे पीड़ित आरोपी बनता जा रहा था।

आखिरकार मामला खुला व राज नरायण मिश्र व मुन्ना मिश्रा सिमरी थाना में मारपीट के आरोपी है। उनका विवाद बडका गांव के इब्राहिम अंसारी के साथ है।  मिश्रा ने स्वीकार किया की उक्त लोगों को फसाने के लिए दो दिन पहले भी नगर थाना में लूट और मारपीट के मुकदमा दर्ज करा चुके है। दुसरा मामला डुमरांव में दर्ज कराना चाहते है। जिसके लिए डुमरांव- सिकरौल नहर मार्ग को चुना। डुमरांव पुलिस उन्हें हिरासत में ले सिमरी थाने के हवाले कर दिया। परन्तु इनकी हरकत यहां भी समाप्त नही हुई। मुन्ना मिश्रा थाने से भाग निकला। लेकिन, उसकी किस्मत तो पहले से खराब थी। पुलिस ने पकडा और कुछ सेवा सत्कार कर हवालात में डाल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here