बक्सर खबर : समाहरणालय के समीप शोषित सवर्ण संघर्ष समिति द्वारा मंगलवार को धरना दिया गया। सवर्ण को आरक्षण मिले, इस माँग को आवाज उठायी गयी। जिसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक रविन्द्र सिंह ने की। इसको लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित एक ग्यापन जिलधिकरी को सौपा गया। आरक्षण को ले कई वक्ताओ ने अपना विचार रख इस समाज के दयनिय स्थिति को देखते हुए आरक्षण कि माँग किया। उक्त धरना कार्यक्रम मे योगेन्द्र सिंह ने कहा की काफ़ी संख्या मे सवर्ण अब भूखमरी के कगार पर हैं। वही समिति के जिलाध्यक्ष अमित राय ने कहा की इस समाज के आरक्षण की माँग शत प्रतिशत जायज है। इस समाज का उपयोग हमेशा से राजनैतिक रूप मे कर इनको उपेक्षा का शिकार बनाया गया। किसी भी राजनीतिक दल ने हमारे हक की बात नहीं की। जबकि दुर्गेश उपध्याय ने कहा की सवर्ण तबके के लोग आज कृषक भी नही रहे बल्कि लघुकृषक हो चुके हैं। जब रामविलास, लालू यादव, मायावती सहित अन्य को आरक्षण का लाभ मिल सकता है तो हमे क्यो नही। हमे किसी भी परिस्थिति मे आरक्षण मिलना चाहिये। उक्त मौके पर रामाशंकर मिश्रा, तेजप्रताप सिंह अधिवक्ता, अरुण सिंह अधिवक्ता, विक्रान्त राय, अश्विनी राय, टीपू सिंह, मुकेश सिंह, रामजी मिश्र, जगदंबा सिंह, अशोक सिंह, राजीव राय, मिथलेश कुमार सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे। अंत मे धन्यवाद ग्यापन जिलाध्यक्ष अमित राय ने की।