गहमागहमी के बीच भिखारी बने सिमरी के उप प्रमुख

0
1175

बक्सर खबरः गहमागहमी के बीच भिखारी यादव सिमरी प्रखंड़ के उप प्रमुख चुने गये। सोमवार दोपहर 11ः30 बजे डुमरांव अनुमंडल कार्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव शुरू हुआ। जिसमें खरहाटांड पंचायत से बीडीसी भिखारी यादव और दुल्लहपुर पंचायत के बीडीसी मीना देवी ने नमांकन दाखिल किया। मतदान प्रकिया के बाद डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार ने चुनाव परिणाम घोषित किया। जिसमें भिखारी यादव को कुल 29 सदस्यों में से 18 मत मिले, जब मीना देवी को 11 मत मिले। इस तरह भिखारी यादव विजयी घोषित हुये। ज्ञात हो कि प्रमुख चुनाव के दौरान सिमरी में दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। जिसमें एसडीओ और और बीडीओ को चोट आयी। उसमें मामला भी दर्ज हुआ था। जिसमें भिखारी यादव आरोपी भी थे। परन्तु जमानत के बाद चुनाव में हिस्सा लिया।

चुनाव के दौरान बैठे सदस्य
चुनाव के दौरान बैठे सदस्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here