बक्सर खबर : जिले में खुलेआम हो रहे पान मसाले की बिक्री पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा। इस बात बक्सर खबर से बात करते हुए कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बुधवार को कहा कि सरकार ने पहले से प्रतिबंध लगा रखा है। फिलहाल पुलिस इसके लिए स्कूल कालेज के पास चलने वाली दुकानों पर कार्रवाई रेगी। क्योंकि शिक्षण संस्था के पास बिक्री करने वालों पर श्ख्त कार्रवाई का निर्देश है। ऐसा करने वालों के खिलाफ पांच सौ रुपये जुर्माना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जल्द ही कार्रवाई भी देखने को मिलेगी। बक्सर खबर को इस संबंध में कई पाठकों ने पिछले दिनों संपर्क कर शिकायत दर्ज करायी थी। प्रशासन पान मसाले की बिक्री पर कार्रवाई क्यूं नहीं करता। अब देखना यह है कि कप्तान की यह बात कब रंग दिखाती है।