बक्सर खबर : शिव सेना नेता अग्निदेव राय की हत्या करने वाले गुड्डू राय की जमानत रद्द होनी चाहिए। इसकी अर्जी अग्नि देव राय के भाई रामदयाल राय ने जिला जज के यहां दी है। शुक्रवार को दायर याचिका में कहा गया है कि कुछ माह पहले हत्या के मुख्य अभियुक्त को 167-2 का लाभ देते हुए जमानत दी गयी थी। वहीं पुलिस का कहना है कि जिस दिन जमानत मिली। उसी दिन केश डायरी न्यायालय में जमा करा दिया गया था। अत: न्यायालय से आवेदक यह याचना करता है कि उनकी जमानत रद्द की जाए। पाठकों को यहां हम बता दें कि 4 जुलाई को सिविल कोर्ट बक्सर से कुख्यात अपराध कर्मी गुडडू राय को अग्निदेव राय हत्या कांड में जमानत मिल गयी थी। इसकी वजह नब्बे दिन के भीतर कोर्ट में केश डायरी नहीं पहुंचना बताया गया था। अग्निदेव राय राजपुर थाना के डिहरी गांव के रहने वाले थे। गुडडू राय भी इसी गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल वे उत्तर प्रदेश की जेल में बंद हैं। वर्षो से फरार चल रहे राय को यूपी की एसटीएफ ने कोलकत्ता से गिरफ्तार किया था।