बक्सर खबर : दुर्गा पूजा के त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेवारी सभी की है। क्योंकि यह त्योहार हम सभी का है। इसके लिए जरुरी है आम जन पूर्ण सहयोग करें। यह बातें सोमवार को जिलाधिकारी रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र शर्मा ने शांति समिति की बैठक में कहीं। इस बार दुर्गा पूजा के अगले ही दिन मुहर्रम का त्योहार पड़ रहा है। जिसको देखते हुए खास बैठक नगर भवन में बुलायी गयी थी। सभी पूजा समितियों, मुस्लिम अखाड़ों एवं सामाजिक तथा राजनीतिक दलों के लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया था। जिसमें यह अहम निर्णय लिया गया कि बारह तारीख की दोपहर दो बजे तक प्रतिमाओं का विसर्जन कर लिया जाए। क्योंकि उसी दिन मुहर्रम का जुलूस भी निकलना है। शाम छह बजे से मुहर्रम का जुलूस निकालने की अनुमति दी गयी है। सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा। हमारी वजह से किसी को परेशानी न हो। इस कर्तव्य का पालन करना हर भारतीय की विशेषता होनी चाहिए। प्रशासन की इस पहल का सभी ने खुले दिल से स्वागत किया। आम जन को बताया गया कि किला मैदान में रावण वध 11 तारीख को संपन्न होगा। इस दौरान शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात रहेगी। डीएम ने पथ निर्माण विभाग को हिदायत दी। सात तारीख तक सड़क के सभी गड्ढ़े भर दिए जाए। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो। शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के लिए इस बार सीसी टीवी कैमरे लगेंगे। बैठक के दौरान एसडीओ गौतम कुमार, सभी बीडीओ और सीओ समेत सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।