बक्सर खबर : अनुमन दिवाली के अगले दिन गोधन पूजा मनाने का रिवाज है। इसके तहत सोमवार को कई गांवों में गोधन पूजा का त्योहार बनाया गया। महिलाओं और बच्चीयों ने गोबर से गोधन का प्रतिरुप बनाया और उसकी मुसल से कुटाई की। इससे पहले महिलाओं ने उपवास करते हुए अपने भाई की सलामती के लिए उन्हें पहले शापित किया और बाद में उनकी सलामती की दुआ मांगी।