बक्सर खबर: पंचायत में विकास की गंगा बहेगी। चुनाव में जैसा वादा किया वैसे ही निभाउगा। बिना भेदभाव के विकास और सिर्फ विकास होगा। अगले पांच साल में जिले के लिए आदर्श पंचायत बनेगा। यह उक्त बातें सिकरौल पंचायत के मुखिया युवा मुखिया विभोर कुमार द्ववेदी ने ग्राम सभा के अवसर पर कही। गांधी जंयती के अवसर पर नावानगर बीडीओ अशोक के नेतृत्व में सिकरौल में लगाये गये ग्राम शिविर के दौरान उन्होनें कहा कि हमारा लक्ष्य पंचायत में विकास के अलावा स्वच्छ पंचायत बनाना घर-घर शैचालय पहुंचा है। बीडीओ ने कहा कि स्वच्छा से सिर्फ परिवार का विकास नही पुरे गांव व समाज का विकास होता है। इसलिए सरकार स्वच्छता व शौचालय पर विशेष ध्यान दे रही है। शौचालय के लिए आपलोग मुखिया जी या मुझसे सीधे सम्पर्क कर सकते है। हमारा लक्ष्य है कि सिकरौल पंचायत सहित नावानगर प्रखंड को अगले गांधी जंयती तक नम्बर वन बना देना। ग्राम सभा में दर्जनों नाली-गली का निर्माण, शौचालय निर्माण, कुपन वितरण, आहर की सफाई सहित एक दर्जन से अधिक विकास योजनाओं को चयन किया गया। ग्राम सभा में डीटीओ दिवाकर झा, पीआरएस, पीपीओ सहित सभी प्रखंडकर्मी मौजूद थे।