बक्सर खबरः रोमांचक मुकाबले में चक्की ने चकवथ को 20 रनों से हरा दिया। राजकीय विद्याालय कठार के खेल मैदान में आयोजित 16 ओवर क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये चक्की ने 14.2 ओवर में 102 रन बनाकर आलआउट हो गयी। शुरूआत बेहतरीन की लेकिन पहला विकेट उनका 45 रन पर गिरा। उसके बाद चक्की के संतोष के तुफानी गेंदबाजी के आगे टीक न पाये और महज 15.3 ओवर में 82 रन बना कर आलआउट हो गयी। संतोष ने 3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट लिये और शहजाद ने 3 ओवर में 24 रन दे कर 3 विकेट हासिल किये।एक माह से हो रहे इस क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए संतोष कुमार को मैन आॅफ द मैच का खिताब से नवाजा गया। वही शहजाद को टुर्नामेंट आॅफ प्लेयर के खिताब से नवाजा गया। इसके पूर्व सिंह क्रिकेट क्लब कठार द्वारा आया इस फाइनल मुकाबले का उद्घाटन युवराज चद्रविजय सिंह ने फिता काट कर किया। श्री चंद्रविजय ने कहा कि खिलाड़ीयों को खेल को खेल भावना कि तरह ही खेलना चाहिए। खेल ही ऐसा है कि जात धर्म और आपसी द्वेश को भुल कर लोग हर कोई आंनद उठाता है। इस मौके पर अरक मुखिया वृजराज सिंह, कठार मुखिया गीता देवी, ठाकुर मनोज सिंह, विनय सिंह, विनोद सिंह किस्मत कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थि थे।