बक्सर खबरः चाट खाना पड़ा महंगा सौ से अधिक लोग विमार हो गये। घटना जवहीं गांव का जहां दुर्गा पूजा के मेले में चाट खाने से लगभग सौ से लोग विमार हो गये। पीड़ित लोगों का इलाज ब्रम्हपुर चैरस्ता के विभिन्न निजी अस्पतालों में चलाया जा रहा है। जसमें पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई। पीड़ित पूनम देवी पति बब्लू चैबे बताती है कि शुक्रवार को हमलोग गांव के में ही मेला घुमने गये थे। जहां गुप्तेश्वर साह के दुकान पर चाट खाई अगले दिन सुबह से तबितयत विगड़ने लगी। एक-एक करके पुरे गांव के बच्चे चाट खाने वाले विमार हो गये। पहले गांव में इलाज चलाया गया परन्तु हालत सबकी बिगडने लगी उसके बाद लगभग सौ से अधिक गांव बच्चे सहित बड़े लोग भर्ती है। चैरस्ता स्थित एक निजी अस्पताल के डाक्टर शिव कुमार ने कहा कि यह फुड़ प्वाजनिंग का मामला है।
एक मरीज कम से कम बीस से तीस बोतल पानी चढ़ाने के बाद ही स्थिति कंट्रोल में आ रही है। हमारे यहां ओमप्रकाश यादव(22), संजय यादव(12), पूनम देवी(35), बुचन(10),अंशू कुमारी(14), रनु कुमार(11), खुशबू कुमारी(13),अनुज कुमार(8) का इलाज चल रहा है। इसकी पुष्टि करते हुए जवहीं (उतर प्रदेश) अखिलेश चैबे ने कहा कि हमलोग ब्रम्हपुर चैरस्ता पर पिछले 20 घंटों से अधिक समय से है। करीब सौ से भी अधिक बच्चे चाट खाने से विमार है। घटना की सूचना पा कर विधायक बलियां(उप्र) आनंद स्वरूप शुक्ला पहुंचे थे। पीड़ितों से मिलकर डीएम को आदेश दिए जल्द से जल्द जवहीं में कैप लगाया जाय। वहीं जवहीं निवासी कमल किशोर चैबे उर्फ राजू ने कहा कि गांव कि स्थिति भयावह है। चारों तरफ से पानी में घीरे होने के कारण हमें ब्रम्हपुर विमार बच्चों का कराने पहुंचे है।