बक्सर खबरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण में चौंगाई और केसठ के आठ पंचायतों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान समपन्न हुआ। मतदान के दौरान सुरक्षा की कमान खुद डीएम रमण कुमार एवं एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने संभाली थी। चौंगाई में कुल 68.59 प्रतिशत मतदान हुआ तो केसठ में 68 प्रतिशत मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया। चौंगाई के कुल 70 मतदान केन्द्रों पर 453 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हुुआ। वही केसठ में 40 मतदान केन्द्रों पर 285 प्रत्याशियों का तकदीर को मतपेटी में बंद किया। कई मतदान केन्द्रों पर शाम पांच बजे के बाद भी मतदान होने की सुचना है। इसकी पुष्टी केसठ व चौंगाई बीडीओं ने की।