बक्सर खबर : चौगाईं प्रखंड प्रमुख का चुनाव प्रखंड परिसर के सभागार में सोमवार को कडी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ । प्रमुख पद के लिए चुनाव में गीता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ऋषिकांत सिंह को महज एक के अंतर से हरा कर प्रमुख की कुर्सी पर काबिज हुई । जबकि उपप्रमुख पद के लिए बनारसी यादव ने निकटतम प्रतिद्वंदी सुभाष कुमार पांडेय को हराया । कुल सात सदस्यीय पंचायत समिति वाले प्रमुख पद के लिए कुल चार सदस्यों का बहुमत होना जरूरी था । प्रखंड प्रमुख पद के लिए गीता देवी को कुल चार मत प्राप्त हुए जबकि प्रतिद्वंदी ऋषिकांत सिंह के पक्ष में तीन वोट पडे । ठीक इसी प्रकार उपप्रमुख पद के लिए बनारसी यादव को जहां चार मत प्राप्त हुआ वहीं प्रतिद्वंदी को तीन वोट मिला । चुनाव शुरू होनें से पूर्व सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया । तत्पश्चात चुनाव संपन्न होने के बाद एसडीओ द्वारा प्रमुख एवं उप प्रमुख को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया । चुनाव के लिए प्रखंड के सभागार में गीता देवी के समर्थक काला शीशा बंद के स्कार्पियों में अंदर जा रहे थे । बाहर खडे दूसरे खेमे के लोग मसर्हियां पंचायत के समर्थक के लिए किया सच्चिदानंद साहु के लिए गाडी रोकने का प्रयास किया । इस दौरान दोनो ग्रुपो के लोग गाली-गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो गये । यहां माहौल बिगडते देख काफी संख्या में तैनात पुलिस को लाठियां भांजनी पडी। तब कही जाकर स्थिति पर काबु पाया गया । प्रशासनिक तेवर कडा होते देख उपद्रव मचाने की नीयत से यहां पहुंचे लोगो को हटना पडा ।
पुलिस की अभिरक्षा में घर पहुंचे जीतने वाले पं.स.सदस्य
चुनाव सम्पन्न होनें के बाद प्रखंड प्रमुख गीता देवी के समर्थकों को पुलिस की अभिरक्षा में घर पहुंचाया गया । दरअसल मसर्हियां पंचायत के बीडीसी को लेकर हुई हंगामा के कारण एसडीपीओ कमलापति सिंह ने मुरार थानाध्यक्ष प्रभात रंजन को सुरक्षा व्यवस्था के बीच घर पहुंचानें का आदेश दिया गया था ।