बक्सर खबरः पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गांव में रात्रि चौपाल लगाने का अभियान शुरू हुआ। जिलाधिकारी रमण कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम चौसा प्रखण्ड से इसकी शुरूआत हुयी। बनारपुर गांव में रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान महादलित टोले में नई उत्पाद नीति को लेकर जागरूकता अभियान शुरूआत किया गया। इसका हाल जानने की दिशा में पहल शुरू किये है। इसचौपाल के तहत डीएम ने यह जानने की प्रयास की पूर्ण शराब बंद नीति अभी तक कितनी सफल हो पायी। इसको लेकर चौपाल में मौजूद महिलाओं पुरूषों व बच्चों इसके बारे में एक-एक कर जानकारी ली। डीएम ने कहा कि शराबबंदी को पूर्ण सफल बनाने के लिये महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक होना पड़ेगा। तभी यह नीति सफल हो पायेगी। साथ ही परिवार में खुशहाली भी आयेगी। इस दौरान सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।। बनारपुर गांव में चैपाल लगा लोगों से वर्तमान हालात की जानकारी ली। चौपाल में हजारों की संख्या में महिला व पुरूषों ने भाग लिया।