छात्र उड़ा रहे हैं शिक्षा व मुख्यमंत्री का मजाक

0
2858

बक्सर खबर : बिहार की दशा ऐसी होगी। किसी ने सोचा नहीं था। जो छात्र अभी पूर्ण रुप से बालिग भी नहीं हुए। उन्हें बिहार बोर्ड ने वह अवसर प्रदान किया है। जिससे वे बिहार की शिक्षा प्रणाली पर हंस रहे हैं। इतना ही नहीं वे बिहार बोर्ड, शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री तक का मजाक उड़ा रहे हैं। यह हाल है नए और विकसित बिहार का। शहर के निजी शिक्षक संस्थान पी कुमार एकेडमी में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें सभी सफल व असफल रह गए छात्रों को बुलाया गया। सफल प्रतिभागियों को संस्था की निदेशिका सुषमा पाठक व प्रदीप कुमार पाठक ने मिलकर सम्मानित किया।

इस मौके पर उपस्थित रुटर ट्रस्ट के सचिव आनंद कुमार मिश्रा ने उन्हें सफल भविष्य व बेहतर कैरियर कोर्स की जानकारी प्रदान की। जो छात्र उत्तीर्ण होने से वंचित रह गए। उन्हें सांत्वना दी गई। लेकिन सफल प्रतिभागियों ने भी यह सवाल किया। हम भी अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं। जिन विषयों में हमें नंबर मिले हैं। वह लिखित परीक्षा के अनुरुप नहीं। फिर यह राय बनी। सूचना के अधिकार के तहत परीक्षार्थी अपनी कापियों की मांग करेंगे। असफल हुए छात्रों ने कहा वस्तुनिष्ठ प्रश्न तो हमने सही बनाए थे। फिर किसी विषय में एक नंबर, किसी में दो नंबर। परीक्षा परिणाम में घोर अनियमितता बरती गई है।

सम्मान समारोह में शामिल शिक्षाक व छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here