छात्रों का भविष्य खराब कर रही है नीतिश सरकार : एबीवीपी

0
606

बक्सर खबर : बिहार की सरकार छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही है। यह बात अब किसी से छिपी नहीं। शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे लगातार घोटाले अब सारी हदें पार कर चुके हैं। सरकार की करनी का फल यहां के छात्र भुगत रहे हैं। इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चौसा इकाई ने गुरुवार को चौसा गोला पर प्रदर्शन किया। च्यवन कालेज से निकला प्रदर्शन गोला रोड पर आकर सभा में परिवर्तित हो गया। यहां मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया। इसका नेतृत्व कर रहे नवीन तिवारी ने कहा प्रदेश की सरकार ने पूरी तरह भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है।

विश्व विद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा छात्रों का भविष्य बर्बाद करने पर सरकार तुली है। हमारा संगठन पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवानन्द मिश्र प्रखंड अध्यक्ष एवं संचालन कालेज प्रमुख सुजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम में सुनीता यादव, रीना सिंह, मनीषा कुमारी, मकसुदन, नीतू, गुडिय़ा, ज्योति प्रकाश, अमन, कबीर, आनन्द, विकास, रोहित, ब्रजेश, कमलेश, शमसाद, पिंटू चौहान, मंटू सिंह, गोरख, अनिल, रीतेश, राहुल, वेद प्रकाश, भाष्कर, डब्लू नट, रंजन चौबे, शमशेर नट आदि ने हिस्सा लिया।

प्रदर्शन में शामिल छात्र-छात्राएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here