जय हनुमान : बुढ़वा मंगर को भगवा हुआ शहर

0
1127

बक्सर खबर : होली के बाद बुढ़वा मंगर को शहर में मनाया जाने वाला महावीरी पूजा उत्साह पूर्वक माहौल में संपन्न हो गया। जय श्री राम व जय हनुमान के नारों के साथ पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया।

शहर की गलियां पारंपरिक ध्वजों से पट गई। शहर में कुल 12 अखाड़ों ने विभिन्न जगह से जुलूस निकाला। उत्साहित युवकों ने पगड़ी बांध गदगा प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस बीच प्रधान अखाड़ा यमुना चौक, बड़ा अखाड़ा गोला बाजार, ठठेरी बाजार, पुराना चौक, हनुमान फाटक, तुरहा टोली, अस्पताल रोड, पीपी रोड, गजाधर गंज समेत बाहर अखाड़ों ने अपने जुलूस निकाले।

बडा अखााडा के जुलूस में करतब दिखाता नौजवान

कब होती है पूजा
बक्सर : महावीरी पूजा होली के बाद पडऩे वाले दूसरे मंगलवार को मनाई जाती है। पूजा समिति के लोगों ने बताया चैत्र मास के पहले मंगलवार को यह पूजा शहर में मनाई जाती है। वर्षो पुरानी यह परंपरा अभी भी चली आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here