बक्सर खबर : दानापुर रेल मंडल में इन दिनों यात्रा करना चुनौतियों भरा हैं। क्योंकि दानापुर-मुगसराय के मध्य से होकर गुजरने वाले तेरह प्रमुख ट्रेनें इन दिनों रद्द कर दी गई हैं। रेलवे के अनुसार इसकी वजह वाराणसी मंडल में हो रहे रेलवे इंटर लाकिंग का कार्य है। हाजीपुर मुख्यालय द्वारा दी गई सूचना के अनुसार
12391 राजगीर -नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 13 से 18 मई।
12392 नई दिल्ली-राजगीर एक्सप्रेस श्रमजीवी एक्सप्रेस 14 से 19 मई।
12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस ,12,13,16 मई।
12332 -जम्मूतवी -हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस-14,15,18 मई।
12369-हावड़ा -हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस 13,14,15,17 मई।
12370 – हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 14,15,16 एवं 18 मई।
12327-हावड़ा-देहरादुन उपासना एक्सप्रेस 12 से 16 मई।
13049-हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस-11 से 17 मई।
13050 -अमृतसर-हावड़ा 13 से 19 मई।
13237-पटना-कोटा एक्सप्रेस 14 एवं 16 मई।
13238- कोटा-पटना एक्सप्रेस-18 एवं 19 मई।
13255-पाटलीपुत्रा-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 14 एवं 17 मई।
13413 मालदा टाउन -दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस-11,13,15 मई।
ृ19313 इंदौर पटना 17 मई।
19314-पटना-इंदौर 19 मई।
यह सभी गाडिय़ां इन तिथियों को नहीं चलेंगी।
परेशानी कम करने के लिए बदला गया कुछ का रुट
बक्सर : कई प्रमुख ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। जिन्हें वाराणसी के रास्ते प्रयाग तक चलाया जाएगा। इनमें 12333 व 34 विभुति एक्सप्रेस 15 से 18 तक वाराणसी से हावड़ा तक चलेगी। 19064 दानापुर उदना एक्सप्रेस 17 मई को वाराणसी, भदोही, प्रयाग होकर जाएगी। 19422-पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी होकर जाएगी। 16360 पटना-अर्नाकुलम 16 मई को वाराणसी के रास्ते होकर गुजरेगी