बक्सर खबर : हैदराबाद के सांसद असाउद्दीन ओवैसी का पुतला शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष जलाया गया। छात्र नेता रामजी सिंह, बसंत चौबे एवं युवाओं समेत कई अधिवक्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया। सभी राष्ट्र विरोधी बयान देने वालों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। रामजी सिंह ने एक दिन पहले ही ओवैसी के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया था। जिसका नंबर 272 है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सात अप्रैल को अगली तारीख मिली है।
सिमरी थाने में भी दी गयी शिकायत
बक्सर : छात्र नेता सोनू दुबे ने भी शुक्रवार को सिमरी थाने में ओवैसी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। उनका कहना था कि देश के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। सिमरी पुलिस ने इस संदर्भ में पूछने पर कहा कि उनकी शिकायत मिली है। पर यह मामला दर्ज नहीं किया गया है। क्योंकि इस राजनीतिक बयान से हमारा कोई लेना देना नहीं है।