बक्सर खबरः रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है। जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है,। परन्तु हम रक्तदान करने में संकांच करते है। अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के बारे में सोचे और रक्तदान कर लोगों को जीवनदान दें। यह युक्त बातें यह युक्त बातें मंगलवार को रेडक्रास ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मल्लिक ने कहा। उन्होंने कहा कि देशभर में रक्तदान हेतु रेडक्रास जैसी कई संस्थाएँ लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है। परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएँगे। अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस आगे आने के लिए प्रयास करेंगे। इस मौके पर सदर एसडीओ गौतम कुमार, चेयरमैन डाॅ. आशुतोष कुमार सिंह, सचिव डाॅ. श्रवण तिवारी, उपाध्यक्ष डाॅ. शशांक शेखर, जिला पार्षद अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, डाॅ. अनिल सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।