बक्सर खबर: उरी में आतंकी हमले के बाद चारों तरफ आक्रोश है। गली-मुहल्ला, चैक-चैराहा हर तरफ पाकिस्तान के खिलाफ जबाबी हमले की मांग हो रही। कई संगठनों, राजनीतिक दलों और युवाओं ने तो शहीद जवानों को अपने-अपने तरीके श्रद्धांजली देने के साथ पाक पीएम का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है। शनिवार को नगर में शहीद क्लब द्वारा छात्र नेता रामजी सिंह के नेतृत्व में पाक पीएम का अर्थी जुलूस निकाल शहर के विभिन्न चैक-चैराहों होते कुड़े के ढेर में फेंक दिया गया। इस जुलूस में एन. के. तिवारी, गोलू गोसाईं, रजनिश तिवारी, बब्लू कुमार बली, आशीष वर्द्धन, अमित मिश्र, अविनाश राय, पिंटू सिंघानिया सहित दर्जनों युवा मौजद थे। दुसरी तरफ शनिवार शाम ब्रम्हपुर बजार से चैरास्ता तक कैंडल मार्च सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों युवकों द्वारा निकाला गया। युवकों ने सेना को खुली छूट देने की मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है। कैंडल मार्च कर रहे युवकों को बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का भी साथ मिला। इसमें प्रवीन महतो, गौतम वर्मा, जयप्रकाश शर्मा, दीपक राज वर्मा, कृष्णा कुमार, चंदन कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश यादव, असीम कुमार आदि लोग शामिल थे।