टीवी रोगियों के बीच शिवांग ने बांटे हॉर्लिक्स

0
519

बक्सर खबरः मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर सी.बी.सी. आई.कार्ड तत्वधान में टी.वी. रोगीयों के बीच हॉर्लिक्स वितरण किया गया। टी.वी. फोरम के सदस्य महराज शिवांग विजय सिंह के द्वारा 30 पीड़ित मरीजों के बीच में वितरण किया गया। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि टीबी एक ऐसी बीमारी है। जिसके हो जाने पर लोग छुपाने की कोशिश करते है। व्यक्ति सोचता है के अगर किसी को पता चल गया तो सब उससे दूर भागेंगे और कोई उसके पास नहीं आयेगा। टीबी से पीड़ित व्यक्ति अपने दोस्तों सहित सबसे छुपता है जो गलत है।

इसे छुपाने के बजाय टीबी के कीटाणुओ से बचने के लिए अपने शरीर को निरोग रखो, अच्छा साफ सुथरा भोजन ही खाओ, बहार का या बाजार का खाना खाने से बचना चाहिए, अगर आपको टीबी की पुष्टि हो गई है और डॉक्टर ने जाँच में लिख दिया है तो उसकी सलाह पर इलाज करवाए और नियम अनुसार दावा और भोजन नियम से बिना किसी रुकावट के लेना जरूरी है! इलाज बिना पूरा किये दवाई बंद न करे। नही तो भंयकर विमारी हो सकती है। आप की जान जा सकती है। इस मौके पर टीवी फोरम के अध्यक्ष पवन कुमार(अधिवक्ता) ने कहा कि अपने रोग के बारे में खुलकर डाक्टर को बताए। शर्म करोगे तो आपकी जान जा सकती है। इस मौके पर इस मौके फोरम के सचिव सत्य प्रकाश, समन्यवक अतुल गुप्ता, प्रभात पाण्डेय, प्रमोद सिंह, मंगल सिंह, राजेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

मरीजों के साथ सी.बी.सी. आई.कार्ड के सदस्य

,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here