टैक्स वृद्धि पर माले ने फंूका मुख्यमंत्री का पुतला
बक्सर खबरः भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने कपड़ा सहित आवश्यक वस्तुओं पर राज्य सरकार द्वारा टैक्स में किये गये वृद्धि के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। इसके पूर्व माले कार्यालय से जुलूश निकाल कामरेडो ने नगर के विभिन्न सड़को से गुजरते हुये टैक्स वृद्धि के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। कार्यालय से निकलने के बाद माले कार्यकर्ताओं का जत्था स्टेशन रोड, गोला रोड, चारमोटिया ईनार होते हुये पुनः स्टेशन रोड में पहुंचा। जहा बस स्टैंड के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया। इसके बाद जुलूश सभा में तब्दील हो गई। माले नेताओं ने कहा कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता पर आवश्यक वस्तुओं की खरीद पर साढ़े तेरह प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स लगाकर राज्य सरकार ने गरीब जनता के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव में जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करने के बदले उल्टे जनता पर कर का बोझ लाद दिया। माले ने कहा कि खाद्य पदार्थो, कपड़ा तथा अन्य आवश्यष्क वस्तुओं पर कर बढ़ाकर तानाशाही का परिचय दिया है। माले नेताओं ने चेतावनी दिया कि यदि बढ़े हुये टैक्स को वापस नहीं लिया गया तो माले सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन कर सरकार को टैक्स वृद्धि वापस लेने के लिये बाध्य कर देगी। इस मौके पर बीरेन्द्र सिंह, कन्हैया पासवान, भदेसर साह, श्रीभगवान पासवान, वीर उपाध्याय, मुमताज अंसारी, भोलानाथ कुम्हार, श्रीभगवान पासी, जाबीर कुरैशी आदि शामिल रहे।