बक्सर खबर : गुवाहाटी से ओखा जा रही गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस में बीती रात चोरों ने लंबा हाथ मारा। मध्य रात्रि के लगभग ट्रेन की ए वन बोगी से दर्जनों यात्रियों का बैग चोर ले भागे। मंगलवार की सुबह जब यात्री जगे तो सामान गायब पाकर हंगामा खड़ा कर दिया। सुबह आठ बजे के लगभग बक्सर पहुंची तो ट्रेन रोक यात्री यहां उतरे। उनके द्वारा काफी हंगामा किए जाने के बाद रेल पुलिस हरकत में आई। इस बीच रेलवे द्वारा बार-बार ट्रेन को रवाना किया जा रहा था।
लेकिन यात्री चैन खींच ट्रेन को आगे बढऩे नहीं दे रहे थे। उनके अनुसार उन्होंने आना सामान चैन से बांध कर रखा था। पूरी घटना खगडिय़ा से बरौनी के बीच हुई है। परेशान यात्रियों की समस्या को देखते हुए यहां से रेल पुलिस के एक अधिकारी को उनका बयान लेने में ट्रेन में भेजा गया। रेल पुलिस ने बताया इसकी शिकायत मुगलसराय में दर्ज होगी। यहां ट्रेन काफी लेट हो रही थी। कुछ यात्री उसे चलाने की बात कह रहे थे। जिसे देखते हुए ऐसा करना पड़ा।