ट्रेन में छोड़ भागे चार माह की बच्ची

0
1677

बक्सर खबर : डुमरांव स्टेशन पर बुधवार की सुबह उस समय हंगामा मच गया। जब चार माह की बच्ची को कोई स्टेशन पर छोड़ गया। पूछताछ में यात्रियो ने बताया कि डीएमयू सवारी गाड़ी में किसी ने  बच्ची को सीट पर छोड़ दिया था। उसकी हालत देख कुछ युवा उसे डुमरांव स्टेश पर ले आए। हल्ला होते देख वे बवाल के डर से खिसक गए। इसकी सूचना प्रशास को दी बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंपा जाए। इसकी सलाह हो ही रही थी। इतने में सिमरी के बिछू राय के डेरा निवासी लिलावती देवी और सिमरी दुधी पट्टी की शिला देवी आपस में भीड़ गयी। यह मेरी बच्ची है। पर वे सच छिपा नहीं सकी। इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी गयी। वहां की टीम बच्ची को अपने साथ पटना ले गयी। क्यों उसकी उम्र लगभग चार माह की है। छोटे बच्चों की परवरिश का साधन बक्सर में नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here