डीएम का वीडियो आया सामने, पत्नी और मां के झगड़े से थे परेशान

0
5347

बक्सर खबर : डीएम मुकेश पांडेय बक्सर से ही आत्म हत्या की योजना बनाकर निकले थे। दिल्ली जाने से पहले उन्होंने अपना वीडियो स्वयं मोबाइल से बनाया था। पुलिस ने उनके बरामद फोन से जो वीडियो निकाला है। जिसे उन्होंने बक्सर के सर्किट हाउस में सूट किया था। अपने बयान में उन्होंने कहा है। मैं अपनी पत्नी और मां के झगड़े से परेशान हूं। वे दोनों मुझे प्यार करते हैं। लेकिन मुझे लग रहा है इस जीवन में अब कुछ नहीं बचा। मैं यहां से दिल्ली झूठ बोलकर जाउंगा। वहां जाकर आत्महत्या कर लुंगा। यह फोन जिसे प्राप्त हो। वह इसकी सूचना मेरे पिता, माता, ससुर अथवा साले किसी को भी दे सकता है।

वीडियो में यह भी बताया है कि मेरी तीन माह की बेटी भी है। मैंने सोचा था समाज सेवा करुंगा। जिसका जिक्र उन्होंने अपने वीडियो में किया है। लेकिन अंतत: उन्होंने अपना निर्णय नहीं बदला। डीएम ने वैसा ही किया। दस तारीख को यहां से सुबह पटना पहुंचे। वहां से दिल्ली गए। पहले से ही आन लाइन टिकट बुक करा लिया था। उसी तरह दिल्ली में भी उनका कमरा चाणक्यापुरी के लीला पैलेस में रिजर्व था। वहां पहुंचकर भी उन्होंने बालकनी से कूदने का प्रयास किया। वहां से असफल होने पर जनकपुरी के माल गए। वहां भी प्रयास किया। दूसरी बार असफल होने पर वे ट्रेन से आनंद बिहार वहां से फिर गाजियाबाद गए। जहां जाकर आत्महत्या कर ली। वे ट्रेन के सामने कूदे नहीं। वरन लेटकर उन्होंने जान दे दी। एक बात यह भी स्पष्ट है। परिवार की कलह ने उनकी जान ले ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here