बक्सर खबर : जिलाधिकारी रमण कुमार और जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मालिक ने सिविल सेवा के लिए चुने गए छात्र राहुल कुमार को बधाई दी। अपने कार्यालय में बुलाकर जिलाधिकारी रमण कुमार ने बक्सर ज़िले से चयनित होने पर गर्व जताया और कहा क़ि ज़ीवन में कोई भी सफलता मिलने पर आत्ममुग्ध होने के बजाये आत्म संयम के साथ चुनौतियों का सामना करना चाहिए।श्री कुमार ने उन्हे अपने जीवन के संघर्षों और प्राथमिकताओं से सीख लेने की सलाह दी । सार्वजानिक जीवन में ईमानदारी और शुचिता के साथ जन कल्याण ही सिविल सेवा की कुँजी है। उन्होंने इस मौके पर मौजूद राहुल के पिता दिनेश पाण्डेय को भी बधाई दी। वहां उप विकास आयुक्त मो मोबीन अंसारी भी मौजूद थे, उन्होने भी राहुल को अपने रिश्तदारों से अभी मिलजुल करने की सलाह दी और कहा क़ि सिविल सेवा में आने के बाद वहीँ छूट जाते है जो सेवा पूर्व सहयोग करते रहे है। दूसरी और राहुल ज़िला न्यायाधीश प्रदीप कुमार मालिक से भी मिले।ज़िला न्यायाधीश ने उन्हें सिविल सेवा में चुने जाने के लिए बधाई दी और कहा की लोक सेवा में ईमानदारी ही सच्चा न्याय है लोक सेवक के लिए।उन्होने राहुल की कम उम्र में ही चुने जाने पर विशेष बधाई दी।इस अवसर पर राहुल के मामा और सिविल कोर्ट के पेशकार के के ओझा भी मौजूद थे। जिस दिन सिविल सेवा का परिणाम आया था। बक्सर खबर ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिलाधिकारी रमण कुमार ने उस दिन भी बधाई दी थी।