डीएम ने लगायी बीडीओ को फटकार

0
524

बक्सर खबरःडीएम रमण कुमार ने मंगलवार को सिमरी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने प्रखंड के साथ ही अंचल, मनरेगा, पीएचसी, बालविकास परियोजना, पीएचईडी, कृषि आदि विभागों के फाइलो का घंटो निरीक्षण किया तथा जिन फाइलो के निष्पादन में लापरवाही देखी तो संबंधित अधिकारियों को खरी खोटी भी सुनाई। डीएम के प्रस्तावित इस दौरे को ले प्रखंड एवं अंचल समेत सभी विभागों के पदाधिकारी मुश्तैद थे। सिमरी पहुंचने के साथ ही डीएम ने सबसे पहले प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान घंटो बैठ डीएम ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा कार्यो में और तेजी लाने का निर्देश बीडीओ अर्चना को दिया। इसके बाद एक एक कर डीएम ने अंचन कार्यालय, आरटीपीएस, मनरेगा, बालविकास परियोजना, कृषि, मनरेगा आदि विभागों के फाइलो का सूक्ष्मता से निरीक्षण के साथ ही काम में कोताही तथा फाइलो के संधारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। रिमझिम बारिश के बीच देर शाम तक चले डीएम के औचक निरीक्षण से प्रखंड के अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान डीडीसी मोबिन अली अंसारी, एसडीओ प्रमोद कुमार, सीओ दिलीप कुमार, सीडीपीओ चांदनी कुमारी सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here