बक्सर खबर : जिले के नए डीएम मोबीन अली अंसारी बनाए गए हैं। डीडीसी अंसारी को डीएम मुकेश पांडेय प्रभार देकर गए थे। उनके नहीं रहने की स्थिति में इस पद को लेकर राज्य सरकार ने यह आदेश जारी किया है। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें कहा गया है, अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त बक्सर मोबीन अली अंसारी बक्सर के जिलाधिकारी के प्रभार में रहेंगे। सरकार द्वारा इसकी अधिकृत अधिसूचना जारी होने जाने के बाद 12 अगस्त से जनाब अंसारी बक्सर क अधिकृत डीएम हो गए हैं।
वैसे स्वतंत्रता दिवस के दिन किला मैदान के मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री सह कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ध्वज फहराएंगे। लेकिन समाहरणालय में बतौर डीएम मोबीन अली अंसारी ही ध्वज फहराएंगे। इसे संयोग ही कहा जाएगा। सरकारी आदेश के अनुसार मोबीन अली अंसारी फिलहाल अधिकृत रुप से डीएम, डीडीसी व एडीएम(तीनों) के प्रभार में हैं।