बक्सर खबरः मिल्लु चैधरी हत्या कांड़ का मामला अब डीजीपी के यहां चला गया। बसपा नेता के पुत्र सह बगेन पंचायत के मुखिया रंजीत सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से मिल कर स्थानीय पुलिस के खिलाफ मामले में स्थिलता बरते का आरोप लगा शिकायत की थी। जिसके आलोक में मंत्री ने डीजीपी को उचित कारवाई करने के लिए पत्र लिखा है। रंजीत का कहना है बगेन पुलिस के लचर रवैये के कारण अपराधी खुले घुम रहे है। जिससे उसके जानका खतरा बना रहता है। ऐसा भी नही है कि घर में बैठ सकते है। जनप्रतिनिधी होने के कारण गांवों में जाना पड़ता है। सुरक्षा के नाम पर एक बाडीगार्ड मिला है। जो उन पेशेवेर अपराधियों के लिए ना काफी है। वही एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस इस मामले में सही काम कर रही है। एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य लोगों को खिलाफ कुर्की का आदेश कोर्ट से ले लिया गया है। अगले 48 घण्टे के अन्दर कुर्की जब्ती हो जायेगी।