बक्सर खबर : डुमरांव भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की जन्म भूमि है। वहां के स्टेशन पर बजने वाले ध्वनी विस्तारक यंत्र पर उनकी शहनाई की धुन बजनी चाहिए। स्टेशन के विभन्न स्थानों पर उनके चित्र लगाए जाने चाहिए। रेलवे बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने रखा। दानापुर में सोमवार को हुई बोर्ड की बैठक में उनके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, अली अनवर सांसद राज्यसभा भी मौजूद थे। सांसद के प्रस्ताव का सभी ने समर्थन किया। रेलवे अधिकारियों ने भी इस प्रस्ताव यथा शीघ्र अमल करने की बात कही।
बक्सर के रघुनाथपुर, डुमरांव, चौसा में कुछ ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव भी रखा गया। सांसद के हवाले से दी गई जानकारी में कहा गया कि इटाढ़ी ओवर ब्रिज के बाबत सवाल किया गया। जवाब मिला ओवर ब्रिज के लिए रेलवे ने राशि निर्गत कर दी है। राज्य सरकार द्वारा अभी तक इस दिशा में ठोस पहल नहीं होने के कारण मामला अभी भी अधर में लटका हुआ है।