डुमरांव में निकली अर्थी, बक्सर में जलाए गए शिक्षा मंत्री

0
1045

बक्सर खबर : इंटर का परीक्षाफल जारी हो गया है। बुधवार को पूरे प्रदेश में इसकी आलोचना हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला गया। नगर भ्रमण के बाद माडल थाना के समक्ष शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया। वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को डुमरांव में स्थानीय इकाई द्वारा शिक्षा मंत्री की अर्थी निकाली गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के विश्व विद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा छात्रों के भविष्य के साथ यहां की सरकार ने खिलवाड किया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आप परेशान न हो, इसके लिए पूरे प्रदेश स्तर पर आंदोलन होगा। गुरुवार को डुमरांव में हुए प्रदर्शन का नेतृत्व नगर मंत्री अभिषेक प्रसाद व संचालन सह मंत्री अभिषेक चौरसिया ने किया। मीडिया प्रभारी संटू मिश्रा, बाबुलाल राम, बालेश्वर, रवि कुमार, नीतीश कुमार, अप्पू यादव, शशी सिंह, प्रदुम्न, राजा, विष्णु गिरी, कन्हैया कुमार, सत्येन्द्र कुमार आदि शामिल हुए।

वहीं एक दिन पहले बुधवार को जिला मुख्यालय में हुए पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री पशुपति उपमन्यु एवं संचालन त्रिभुवन पांडेय ने किया। इस कार्यक्रम में विश्व विद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव के अलावा विवेक सिंह, प्रशांत राय, सन्नी सिंह, धीरज, प्रेम नारायण, मोहित, रामबाबू, धीरज, श्याम सुन्दर, रवि कुमार, अविनाश, ओम प्रकाश, इन्द्रजीत, विक्की सिंह, अमरजीत सिंह, राहुल पांडेय, विरेन्द्र चौहान, अंशु सिन्हा, जेपी कुमार, शशांक चौबे, राहुल कुमार, हेमन्त आदि शामिल हुए।

बुधवार को बक्सर शहर में निकला जुलूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here