बक्सर खबर : रामजी यादव बनाम ददन यादव उर्फ ददन पहलवान मामले में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अपनी दलील दी। उनके मुवक्किल भुअर यादव की स्थिति ठीक नहीं हैं। पहले वे पटना में दाखिल थे। स्वास्थ में सुधार नहीं होने के कारण फिलहाल उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है। बचाव पक्ष की दलील सुन न्यायाधीश आर एन पांडेय ने चेतावनी भरे लहजे में कहा। अब और मोहलत नहीं दी जा सकती। अगली तिथि 8 फरवरी को दी जा रही है। उक्त तिथि को भी अगर सभी अभियुक्त उपस्थित नहीं हुए तो मुकदमें की कार्रवाई को आगे बढ़ा दिया जाएगा। पेशी के दौरान विभिन्न कारणों से ददन यादव विधायक डुमरांव को तीन बार कोर्ट में पेश होना पड़ा। यहां हम पाठकों को बता दें कि डुमरांव थाना कांड संख्या 192/ 2005 में सुनवाई चल रही है। वादी रामजी सिंह यादव ने ददन समेत ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पिछले बाहर वर्ष से यह मामला चल रहा है। सिविल कोर्ट से हाई कोर्ट, वहां से सुप्रीम कोर्ट और अब पुन: व्यवहार न्यायालय में। पिछले चार बार से सिविल कोर्ट में भी तारीख पर तारीख का सिलसिला चल रहा है। एक आरोपी भुअर यादव का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए पटना में दाखिल कराया गया। इस मेडीकल ग्राउंड पर बचाव पक्ष ने तारीख ली। वह सिलसिला अब हर डेट पर चल रहा है। इस मामले में आरोप गठन की प्रकिया होनी है। न्यायिक सूत्रों ने बताया कि अगली सुनवाई इस मामले के लिए खास होगी।