डुमरी में डूबे बालकों के शव बरामद, मचा कोहराम

0
855
बक्सर खबरः बुधवार की शाम मां के साथ जिउतिया स्नान करने गये बच्चो का शव बरामद हो गया। शव अरक पुल के पास गुरूवार सुबह 7:00 बजे के लगभग झाड़ियों से मिला। ग्रामीणों और परिजनों द्वारा काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया। जैसे ही इसकी सूचना घर वालों को मिली कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष पी. एन. दास, चक्की ओपी प्रभारी दया राम सिंह यादव, कृष्णाब्रम्ह थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व सीओ दीलीप कुमार ने कागजी कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। वहीं शंकर राम की मां श्याम सुंदरी देवी को अभी भी उम्मीद है कि उनका बेटा दौड़ता हुआ आयेगा मां कहते लिपट जायेगा। इतना कहते ही दहाड़ मारकर बेहोश हो जा रही है।
दुसरी तरफ अमरजीत की मां धर्मशीला देवी बेटे की गम बेहोश पड़ी है। ज्ञात हो कि जीवित पुत्रिका व्रत स्नान करने गांव के अम्बोड़ा नदी में अपने-अपने मां के साथ गये अमरजीत कुमार व शंकर राम डूब गये थे। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। जिनका शव गुरूवार को अरक पुल के पास से निकाला गया। मौके पर मौजूद डुमरी मुखिया प्रतिनिधी विद्यासागर कुवंर व प्रमुख प्रतिनिधी सुशील लाल ने सीओं दीलीप कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि जल्द मिले। जिस पर सीओं ने कहा कि अगले 24 घंटे के अंदर चेक द्वारा भुगतान कर दिया जायेगा।
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here