थानेदारों को एसपी का दो टूक, इक्का-दुक्का नहीं पूर्ण बंदी चाहिए

0
3792

बक्सर खबरः शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यलय में आयोजित मासिंक अपराध समीक्षा बैठक में शराब छाई रही। सभी थानाध्यक्षों को पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने सख्त लहजे में चेतावनी दी। अगर आपके क्षेत्र में शराब बिकने की सूचना मिली तो आप अपने उपर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कई थानेदार तो कप्तान का मूड पहले ही भांप चुके थे। इसलिए अपना होमवर्क पुरा कर गए थे। परन्तु कप्तान सिर्फ होमवर्क से खुश नहीं हुए। उन्होनें कहा कि फिल्ड वर्क कहां है। होने वाले नप चुनाव में सतर्कता वरतने की सलाह दी। साथ ही कहा कि मुहल्ले का गुंडा हो या शहर का सभी को चुनाव के पहले अंदर करो। साथ ही दिवा व रात्री गश्ती तेज करने का आदेश दिया।

इसके अलावे गंगा के तटवर्तीय सीमा से लगे थानाध्यक्षों को विशेष रूप से शराब तस्करों पर नजर रखने का आदेश दिया। कांड़ों के उद्भेदन के लिए थानाध्यक्षों व एसडीपीओं की पीठ भी थपथपाई। पुलिस कप्तान शर्मा ने बक्सर खबर से बातचीत में कहा कि पुलिस के पास हैड की कमी के बावजूद शराब बंदी में बेहतर कार्य कर रही है। चाहे व थानाध्यक्ष की टीम हो या डीआईयू की। हमेशा नजर बनाए रखते है। सफलता भी मिलती है। लेकिन मैं ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है। मुझे शराब की बरामदगी नहीं पूर्ण रूप से बंदी चाहिए। बैठक में सदर एसडीपीओ एएसपी शैशव यादव, डुमरांव एसडीपीओ कमलापति सिंह, नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल, डुमरांव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर इफ्तकार खां, मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, ब्रम्हुपर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह, सर्किल ब्रम्हुपर जितेन्द्र यादव, राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष मो. शमीम, धनसोई थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंन्हा, कोरानसराय थानाध्यक्ष नंदन सिंह, नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सिकरौल थानाध्यक्ष राजकुमार, सोनवर्षा ओपी सुधीर कुमार, सिमरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, नया भोजपुर ओपी कुणालचंद्र सिंह, कुष्णाब्रम्ह रंजीत कुमार, अनुसुचित जनजाति थानाध्यक्ष अखिलेश्वर दिनेश सहित सभी थानाध्यक्ष व कर्मचारी मौजूद थे।

क्राइम मिटिंग में मौजूद थानाध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here