बक्सर खबर : बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग इन दिनों सोना उगल रहा है। कुछ लोग उस सोने से चांदी काट रहे हैं। जी हां इस पथ हो होकर प्रतिदिन सैकडो की संख्या में ट्रक गुजर रहे हैं। इन ट्रक वालों से एक दरोगा जी रुपये ले रहे थे। ऐसा मामला रोज ही सामने आता है। लेकिन, तथ्य के साथ इसकी शिकायत किसी युवक ने एसपी से कर दी। मोबाइल से तस्वीर ली और भेज दी। जिसमें पुलिस के दरोगा जी ट्रक से रुपये वसूल रहे थे।
पहचान करने पर पता चला यह तस्वीर राजपुर में तैनात एएसआई अफरोज आलम की है। तस्वीर पुलिस के किसी अन्य अधिकारी के पास होती तो बात इधर-उधर भी होती। अब सीधे कप्तान के हाथ चली गई तो उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई। शनिवार को कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने तत्काल उन्हें सस्पेंड कर दिया। जांच के आदेश दिए, कार्रवाई पूरी होने तक वे पुलिस लाइन में अपनी सेवा देंगे। सूत्रों ने बताया मामले की जांच के लिए स्वयं एसपी शनिवार को राजपुर मुख्यालय पहुंच गए थे। जिसके कारण इस रास्ते में पडने वाले दूसरे थाने की सांस भी अंटकी हुई थी।