दस चरण में होंगे पंचायत चुनाव

0
1251

बक्सर खबर : प्रदेश में पंचायत चुनाव दस चरण में होंगे। इसका निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। चुनाव की अधिसूचना 28 फरवरी को जारी होगी। इसके लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए। 24 अप्रैल से प्रारंभ होने वाला पंचायत चुनाव 30 मई को पुरा हो जाएगा।
पहला चरण -24 अप्रैल
दूसरा चरण -28 अप्रैल
तीसरा चरण -2 मई
चौथा चरण -6 मई
पांचवा चरण – 10 मई
छठवां चरण -14 मई
सातवां चरण -18 मई
आठवां चरण -22 मई
नौवां चरण -26 मई
दसवां चरण -30 मई
तीन मार्च से होगा नामांकन
बक्सर : जिला पंचायत पदाधिकारी विधान चन्द्र यादव ने बताया कि जिले में तीन मार्च से नामांकन का सिलसिला प्रारंभ होगा। सभी प्रखंड़ों का नामांकन अलग-अलग प्रस्तावित है। पहले चरण में सदर प्रखंड को रखा गया है। वैसे मीडिया के हवाले से यह सूचना आ रही है कि दो मार्च से प्र‍थम चरण के लिए नामांकन शुरु हो जाएगा।

1 COMMENT

  1. चुनाव संपन्न होने की अंतिम तिथि 30 मई है। जो 30 मार्च कंपोज हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here