बक्सर खबर : केसठ प्रखंड के दसियांव गांव में बुधवार को आगजनी की घटना हो गई। घर में लगी आग के कारण अनाज , मवेशी , नगद राशि के अलावे चार बीघा गेहूं के बोझ जल गए। ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हदसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार दसियांव गांव के मुनीलाल राम के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसे उनके घर में रखा चार क्विटल गेंहू, चावल नकद दो हजार रूपये व भैस जल गई। घर वालों ने शोर मचाया तो ग्रामीण पहुचे।
तब तक आग विकराल रूप अख्तियार कर चुकी थी। फैलती आग झुना राम के खलिहान में पहुंच गई। देखते ही देखते झुना राम के चार बीघा गेहूं के बोझ जलकर राख हो गए। ग्रामीणो नें मिलकर लाठी , बांस से पीटकर व बोरिंग से पानी चालू करके आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने आगलगी की सूचना अग्निशामन को दिया .अग्निशामन के पहुंचने तक आग ग्रामीणों के द्वारा बुझा लिया गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रखंड के अधिकारियों को सूचना दी. अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नलिनी कांत सूचना पाकर मौके पर पहुचे। स्थिति का जायजा लिया और मुआवजा देने आश्वासन दिया।