दुर्घटना-पति की मौत, पत्नी घायल, सड़क जाम

0
4009

बक्सर खबरः सड़क हादसा में रिटायर्ड होमगार्ड के सिपाही की मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने बगेन-कोरानसराय मार्ग को जाम कर दिया है। घटना मुरार थाना क्षेत्र के बगेन कोरानसराय पथ पर शुक्रवार सुबह 9:30 बजे घटी। बगेन निवासी हृदया नंद माली(55) अपनी पत्नी चन्द्रावती के साथ कोरानसराय से बाइक द्वारा गांव की ओर जा रहे थे। उसी दौरान ईंट से लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने राधा स्वामी सतसंग काॅलोनी के पास आमने-सामने टक्कर मार दी। हृदया नंद की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रैक्टर समेत ड्राइवर तर्जन राम को पकड लिया है। चन्द्रावती देवी को हल्की चोटें आयी है। लेकिन पति क अपने आंखों के सामने दम तोड़ते देख वे बेसुध पड़ी है। वही लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जमे हुये है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here