धनसोई इलाके से युवक का अपहरण

0
1468

बक्सर खबर : धनसोई थाना के पठखवलिया गांव से युवक का अपहरण हो गया है। राहुल मिश्रा के अपहर्ता पन्द्रह लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। इसकी प्राथमिकी पिता ललन मिश्रा ने धनसोई थाने में दर्ज करायी है। उनके अनुसार तीन दिन पहले किसी ने फोन किया। उसी दिन इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। राहुल राजपुर थाना के कुसुरुपा गांव का रहने वाला है। एसपी उपेन्द्र शर्मा ने कहा तीन दिन पहले इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जांच में यह पता चला है कि उसके पिता ललन मिश्रा छोटे किसान हैं। उनके परिवार का खर्च जैसे-तैसे चलता है। ऐसे व्यक्ति के बेटे का अपहरण होना संदेह पैदा करता है। वहीं ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि राहुल पिछले छह दिन से लापता है। वह अपने गांव से धनसोई थाना के इनापुर गांव गया था। जहां उसकी मौसी का गांव है। वह दो बच्चों को छोडऩे गया था। एक मौसी के यहां का था। दूसरा पठखवलिया गांव का। पठवलिया में राहुल की ननिहाल है। वहीं से वह लापता हुआ है। जिसकी वजह से अपहरण की प्राथमिकी धनसोई में दर्ज की गयी है। वैसे पूरा मामला संदेह के घेरे में है। घटना के पीछे फिरौती नहीं कुछ और वजह जान पड़ती है। पुलिस का कहना है एक-दो दिन में पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। जांच कहानी के तह तक जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here