बक्सर खबर-बक्सर नगर परिषद के उपाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ डुडू ने अपनी कुर्सी गंवा दी है. सोमवार को नगर परिषद परिसर में हुए मत विभाजन के दौरान उन्नीस वार्ड पार्षदों ने उनके विरोध में वोटिंग की. पते की बात यह कि जिन पार्षदों पर डुडू ने भरोसा जताया था, उनमें से किसी ने उनका साथ नहीं दिया. यहां तक कि वे सारे पार्षद मत विभाजन के दौरान उपस्थित ही नहीं हुए. जिन उन्नीस पार्षदों ने पिछले महीने डुडू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, वे सभी मौजूद रहे और उनके खिलाफ वोटिंग की. जाहिर सी बात है डुडू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. जान लें कि डुडू पिछले दो बार से लगातार नगर परिषद के उपाध्यक्ष चुने जाते रहे. मत विभाजन की अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्ष शकुंतला देवी ने की. इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी विधानचंद्र यादव भी उपस्थित थे.
डुडू मियां के साथ मे तगड़ी गेमबाजी हो गई है वरना ऐसा होना नही चाहिये था