बक्सर खबरः विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी सोच व कौशल से संत जान सेकेन्ड्री स्कूल के बच्चों ने सबको हैरत में डाल दिया। प्रदूषण मुक्त भारत के निर्माण की सोच को प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रमुखता से रखा। जिसमें भूकंपरोधी शहर का नक्शा बच्चों ने पेश कर वाहवाही लूटी। प्रदर्शनी में हाइड्रोलिक पुल, चुंबकीय गाड़ी, धुआं रहित गाड़ी जैसे कठिन उपकरणों का माडल बना सबको चैंका दिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यायल के संचालक रमेश सिंह ने की। बच्चों द्वारा बनाये गये माॅडल को देख कर आश्चर्य चकित रहे। उन्होंने कहा कि नन्हेें मुन्ने बच्चों में अपार प्रतिभा उसे निखारने प्रतिभा को निखारने के लिये ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि बच्चों के इस अनूठे प्रदर्शन में विद्यालय के शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। प्राचार्य निशा सिंह ने प्रदर्शनी के अंत में बेहतर माडल बनाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर शिक्षक शीला श्रीवास्तव, अमीरा खा, राकेश पांडेय, पूजा सिंह, नागेन्द्रनाथ ओझा, वेद प्रकाश आदि उपस्थित थे।