बक्सर खबर : नगर के पार्षद अगर सही दिशा में राजनीति करें तो अपने शहर को कुछ बेहतर तो बनाया ही जा सकता है। यह बात दो दिन पहले शहर के नया बाजार में आयोजित सम्मान सह संकल्प समारोह में उठी। युवा शक्ति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने शहर के नव निर्वाचित पार्षदों के सामने यह विषय रखा। भ्रष्टाचार और कमीशन की प्रथा पर रोक लगे। गृह कर को बहुत बढ़ा दिया गया है। उसे नियंत्रित किया जाए। शहर के 34 में लगभग 30 पार्षद इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। सभी ने आश्वासन दिया। शहर के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। अब पक्ष और विपक्ष का समय समाप्त हो चुका है। जरुरत है शहर के लिए एक साथ मिलकर काम करने का।
कार्यक्रम के दौरान रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष डा. एके सिंह, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी, जिला पार्षद बंटी शाही, उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, सिनेट सदस्य डा राजेश सिन्हा आदि ने मिलकर सभी पार्षदों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक रामजी सिंह ने सभी को इस बात का संकल्प दिलवाया। भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करेंगे, बढ़े टैक्स पर उचित कार्रवाई होगी।
आयोजन को सफल बनाने में युवा समाजसेवी ओमजी यादव, दिलीप वर्मा, प्रमोद केशरी , पिंटू सिंघानिया, गोलू गोसाईं , जयप्रकाश कुशवाहा’ टहलू’ ,रवि तिवारी , पिंटू तूफानी , राकेश महतो , आशुतोष दुबे ,जितेंद्र कु , मुकेश कुमार , टीको भईया, अजय वर्मा ,सर्वजीत कुशवाहा समेत आदि लोगो की सराहनिय भूमिका रही ।