नारी शिक्षा समाज के उन्नति के लिए जरूरी : महाराज

0
359

बक्सर खबर: महारानी उषारानी बालिका +2 उच्च विद्यालय का गुरूवार को 58 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का उदघाटन डुमरांव महाराजा बहादूर कमल सिंह, डीईओ ओंकारनाथ सिंह, युवराज चंद्रविजय सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया। देश के प्रथम संसद के सदस्य रहे तथा डुमरांव महाराजा बहादूर कमल सिंह ने कहा कि नारी शिक्षा समाज तथा देश की उन्नति के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के उदेश्य से ही महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय की स्थापना डुमरांव महाराज कमल सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर की थी। विद्यालय के प्रगति पर संतोष जताते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गान तथा जन्मोत्सव गीत से शुरू हुआ। ज्ञात हो कि आज ही के दिन महाराजा बहादूर का 90 वां जन्मदिन मनाया जाता है। जिस कारण उनके साथ उनका पूरा राजपरिवार उपस्थित था। मौके पर महराज के साथ ही युवराज चंद्रविजय सिंह, महाराज शिवांग विजय सिंह, मान विजय सिंह, सुमेर विजय सिंह, राजकुमारी अमृता, रोहिणी कुमारी, रानी साहिबा संगीता कुमारी बासी, राजमात उज्जवला कुमारी, राजकुमार जयप्रताप सिंह बासी, शिवेन्द्र सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर ब्रह्मा पांडेय, गोपाल जी चैबे, शिवजी पाठक,अमरीश पाठक, डीपीओ विनायक पांडेय, प्रो जगदीश राय समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

स्वागत गान गाती छात्राएं
स्वागत गान गाती छात्राएं
कार्यक्रम में उपस्थित राजपरिवार
कार्यक्रम में उपस्थित राजपरिवार
अतिथी के साथ बैठे डुमरांव महराज व युवराज
अतिथी के साथ बैठे डुमरांव महराज व युवराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here