नाबालिग न चलाए आटो रिक्शा, तीन का हुआ चालान

0
520

बक्सर खबर : शहर में आटो रिक्शा चलाने वाले लोग ध्यान दें। वे नाबालिग बच्चों को इस धंधे में न उतारे। इसकी वजह से उन्हें मुनाफा की जगह नुकसान हो सकता है। मंगलवार को ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सदर एसडीओ गौतम कुमार ने अभियान चलाया। वाहन जांच के दौरान तीन किशोर टैम्पों चलाते पकड़े गए। इस दौरान दो टैम्पों भी जब्त हुए। इन्हें नगर थाने के हवाले कर दिया गया। एसडीओ ने बताया कि जुर्माना अदा करने के बाद इन्हें छोड़ दिया जाएगा। यह प्रशासनिक कार्रवाई बढ़ती सड़क दुर्घटना को देकर की गयी है। अक्सर बगैर लाइसेंस वाले ऐसे चालक दुर्घटना का कारण बनते हैं। एसडीओ ने कहा परिवहन नियमों का पालन होना चाहिए। बगैर लाइसेंस के वाहन चलाने वाले ऐसे चालकों की धर-पकड़ आगे भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here